गोरखपुर: BRD मेडिकल कॉलेज में हुई थी 60 से ज्यादा बच्चों की मौत, डॉ. कफील खान को मिली क्लीन चिट - Dr Kafeel Khan cleared of Charges in 2017 BRD Medical College Children Deaths case- TV9 Bharatvarsh
https://www.tv9bharatvarsh.com/uttar-pradesh/dr-kafeel-khan-cleared-of-charges-in-2017-brd-medical-college-children-deaths-case-106330.html

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले मे जांच रिपोर्ट आ गई है. दो साल पहले, यहां भर्ती 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में पीडियाट्रीशियन डॉ. कफील खान पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगे थे. रिपोर्ट में उन्हें इन सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है.
गुरुवार को यह रिपोर्ट बीआरडी अधिकारियों को सौंपी गई. इसमें कहा गया है कि जिस समय घटना हुई, डॉ. कफील खान इंसेफेलाइटिस वार्ड के नोडल ऑफिसर नहीं थे. छुट्टी पर होने के बावजूद, उन्होंने खुद 500 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर्स का इंतजाम किया और जिंदगियां बचाने में अहम भूमिका निभाई.
ऑक्सीजन के लिए डॉ. कफील खान जिम्मेदार नहीं
15 पन्नों की इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लिक्विड ऑक्सीजन के मेंटेनेंस, टेंडर या पेमेंट के लिए डॉ. कफील खान जिम्मेदार नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भी पता चला कि 10 से 12 अगस्त, 2017 के बीच बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 54 घंटों के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की कमी थी.
अगस्त 2017 में एक सप्ताह के भीतर से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. इनमें से अधिकतर नवजात थे. आरोप था कि ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से ये मौतें हुई क्योंकि वेंडर के बिलों का भुगतान नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें
For more information go for this link : https://www.tv9bharatvarsh.com
Comments
Post a Comment