एक तरफ जहां टाइगर श्रॉफ अपनी आने फिल्म ‘वॉर’ को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं, तो वही दूसरी ओर उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ भी चर्चा का विषय बन गई हैं. जाने माने अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा इन दिनों दुबई में हैं और अपने ब्वॉयफ्रेंड एबेन हायम्स के साथ छुट्टियां बिता रही हैं.
स्टार किड कृष्णा ने एबेन के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वे बीच किनारे अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. कृष्णा ने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी हुई है, जिसमें वे काफी हॉट लग रही हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं और लोग उनके रंग-बिरंगे टैटू को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने अपने और एबेन के रिश्ते की आधिकारिक रूप से पुष्टि की थी.
वहीं एबेन ने भी सोशल मीडिया पर कृष्णा की एक फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने ‘Wifey’ लिखा था. इस फोटो के बाद यह खबर फैलने लगी कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है.
https://www.tv9bharatvarsh.com/sports/pakistan-cricket-team-coach-misbah-ul-haq-salary-is-nothing-compared-to-ravi-shastri-106352.html पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह उल हक ने पहली बार अपने वेतन को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि ‘मैंने पीसीबी से कहा था कि मुझे उतना ही वेतन दिया जाए जितना पूर्व कोच मिकी ऑर्थर को मिलता था.’ ‘नौकरी पाने के लिए कोई जादू नहीं किया’ मिस्बाह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने नौकरी पाने के लिए कोई जादू नहीं किया. मैंने किसी तरह के वेतन की मांग भी नहीं की. मैंने उनसे सिर्फ वही वेतन देने को कहा था जो वह मिकी आर्थर को दे रहे थे.” पाकिस्तान के चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 28 लाख रुपये महीने देगा. वहीं, एक्प्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी पूर्व कोच आर्थर को 20,000 डालर प्रति महीने देती थ रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का सालाना वेतन करीब 10 करोड़ रुपए है. इस लिहाज से देखें तो मिस्बाह का वेतन शास्त्री की तुलना में करीब दो ग...
https://www.tv9bharatvarsh.com/india/ram-mandir-babri-masjid-doordarshan-team-reached-ayodhya-even-before-lock-was-opened-106371.html Facebook Twitter Email LinkedIn एक ताले के भीतर अयोध्या की आग दबी हुई थी. ताला खुला और आग भड़क उठी. इस आग ने पहले अयोध्या को जलाना शुरू किया फिर दावानल बनकर पूरे देश में फैल गई. ये आग अपने पीछे एक जलता हुआ सवाल छोड़ गई. अयोध्या में रामजन्मभूमि का ताला खुलवाने के पीछे कांग्रेस थी या भाजपा? राजीव गांधी थे या विश्व हिंदू परिषद्? ये सवाल आज भी धधक रहा है. ताला कैसे खुला? उसके पीछे कौन लोग थे? और वे कौन लोग थे, जो अब तक सामने नहीं आए हैं? क्या किसी एक गलती से देश का ध्यान हटाने के लिए तब की सरकार ने दूसरी बड़ी गलती की थी? उस रोज क्या हुआ था? यह अब तक तिलिस्म की तरह है. इतने बड़े फैसले की किसी को कानों कान खबर तक नहीं थी. अगर ताला न खुलता तो विवादित जगह पर शिलान्यास न होता. अगर शिलान्यास न होता तो ढांचा न गिरता. यानी अयोध्या में ध्वंस की जड़ में था विवादित परिसर का ताला खोला जाना. नफा-नुकसान को तौलकर, एक सोची-समझी राजनीति के तहत ताला खुलवाने का ...
According to the rules, only 5 fields in the third powerplay can be outside the circle of 30 yards, but then six fielders were out. Facebook Twitter WhatsApp Email New Delhi: 1.25 billion Indians have lost their dream of winning the Cricket World Cup for the third time. India lost to New Zealand in the semi-finals and was out of the tournament. The team got the target of 240 runs, but the top order could not be achieved due to the collapse of the order. Although Mahendra Singh Dhoni and Ravindra Jadeja had made strong expectations once for a spectacular partnership but whatever happened in the 49th over, they took the match away from India. There is also a mention of the umpires' fault. A video on Twitter is becoming viral. It looks like maybe the umpire missed and it should have been no ball. According to the rules of the third powerplay, only 5 fields can be left outside of the 30 yard circle. But the graphic shown bef...
Comments
Post a Comment