https://www.tv9bharatvarsh.com/topnews/hafiz-saeed-is-not-in-jail-and-getting-special-treatment-in-police-officer-bungalow-74127.html अग्रिम जमानत मांगने के लिए आतंकवाद रोधी अदालत में पेश होने लाहौर से गुजरांवाला जा रहे हाफिज को सीटीडी ने गिरफ्तार कर लिया था. Facebook Twitter WhatsApp Email नई दिल्ली: मुंबई के 26/11 हमलों का मास्टरमाइंट और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की गिरफ्तारी का पाकिस्तान नाटक कर रहा है. पाकिस्तान के इस नाटक का खुलासा हाफिज की गिरफ्तारी के दो दिन बाद ही हो गया है. मीडिया में सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि हाफिज सईद को जेल में नहीं बल्कि गुजरांवाला जेल अधीक्षक के बंगले में रखा गया है. साथ ही उसे वहां वीआईपी सुविधाएं दी जा रही हैं. CTD ने किया था गिरफ्तार मालूम हो कि पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी इकाई ने बुधवार को हाफिज सईद को गिरफ्तार कर लिया था. हाफिज सईद भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से है. अग्रिम जमानत मांगने के लिए आतंकवाद रोधी अदालत में पेश होने लाहौर से गुजरांवाला जा रहे हाफिज को आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने गिरफ्तार क...